भारत ने पृथ्वी-II बैलिस्टिक मिसाइल का सफल ट्रेनिंग लॉन्च किया, 350 KM तक है रेंज

भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट के एक परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी- II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. पृथ्वी-II मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पृथ्वी- II का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण 10 जनवरी, 2023 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया है.


source https://www.aajtak.in/science/story/india-successfully-carries-out-training-launch-of-prithvi-il-ballistic-missile-ntc-1613050-2023-01-11
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.