'भारत में मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं, छोड़ना होगा महानता का भाव', मोहन भागवत की सलाह

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें श्रेष्ठता बोध का नैरेटिव छोड़ देना चाहिए. मोहन भागवत ने कहा कि हम कभी नहीं कहते हैं कि सिर्फ हमारा सत्य ही सत्य है और तुम्हारा मिथ्या. आप अपनी जगह पर अच्छे हो, हम अपनी जगह पर अच्छे हैं. इसके लिए लड़ाई क्यों, चलिए साथ आगे बढ़ें-यही हिन्दु्त्व है.


source https://www.aajtak.in/india/politics/story/rss-chief-mohan-bhagwat-on-indian-muslim-need-not-fear-supremacy-theory-ntc-1613026-2023-01-10
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.